Saturday, 20 January 2018 5:00
G.A Siddiqui
मथुरा। मथुरा के थाना हाईवे इलाके में पुलिस की गोली लगने से हुई मासूम की मौत के बाद आईजी आगरा रेंज गुरुवार को मथुरा पहुंचे जहां उन्होंने मृतक बच्चे के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और मामले की जांच की। इस दौरान जिला अधिकारी ने माधव के परिवार को 5 लाख रुपये की राशि का चेक भी दिया। वहीं मासूम की मौत को लेकर राजनीति गरमा गयी है। पूर्व कांग्रेस विधायक प्रदीप माथुर ने वर्तमान सरकार को घेरा।
मथुरा जिले के थाना हाईवे इलाके के मोहनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आठ वर्षीय मासूम माधव को गोली लग गयी थी। गोली लगने के बाद माधव को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मासूम की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जिसके बाद गुरुवार को आईजी आगरा रेंज राजा श्रीवास्तव मथुरा पहुंचे जहां उन्होंने मामले की जांच करते हुए घटनास्थल का दौरा किया और माधव के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। मौके पर प्रथमदृष्ट्या जांच करने के बाद आईजी ने इस मामले के लिए थाना हाईवे के 4 पुलिसकर्मियों को दोषी पाया जिसके बाद एसआई सौरभ शर्मा, वीरेंद्र सिंह और सिपाही उधम सिंह व सुभाष को निलंबित कर दिया।माधव की मौत के बाद ग्रामीण उसकी मौत के लिए पुलिस को दोषी ठहरा रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, माधव को पुलिस की गोली लगी थी जिसके कारण उसकी मौत हुई वहीं अब इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार को घेरते हुए मृतक बच्चे के परिवार को 50 लाख रुपये सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था दिन पर दिन बाद से बदतर होती जा रही है।माधव की मौत के बाद उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। घर की महिलाएं उन्हें संभालते हुए सांत्वना देने का प्रयास कर रही है। कार एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर अपने परिवार को पालने वाला 8 साल के मासूम माधव का पिता घर के आंगन में बैठकर दरवाजे की ओर नजर लगाए बैठा है कि शायद माधव कहीं से लौट आये।
"क्या होगी कठोर कार्रवाई!
माधव की मौत के बाद भले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 लाख रुपए देकर परिवार की आर्थिक मदद करने का प्रयास किया हो लेकिन उनकी जिस पुलिस की वजह से माधव की मौत हुई, क्या वह उन दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करेगे