Monday, 22 January 2018 8:50 pm
Nawaz Shearwani
कुशीनगर के कप्तानगंज तहसील परिसर में सपाइयों ने सोमवार को प्रशासन के खिलाफ घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन शुरू कर दिया। पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में जुटे सपाई प्रशासन पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को उजाड़ने, जनसमस्याओं की सुधि न लेने और सपाइयों का उत्पीड़न करने का आरोप लगा रहे हैं। सपाइयों ने एलान किया है कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता, आंदोलन चलता रहेगा।
कप्तानगंज तहसील क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कुछ गरीबों के आशियाने गिराने का आरोप लगाकर सपाई पखवारे भर से आंदोलन के मूड में थे। पूर्व राज्यमंत्री ने इसके लिए 22 जनवरी की तिथि घोषित कर कार्यकर्ताओं से लामबंद होने का आह्वान किया था। इसी क्रम में सोमवार दोपहर से सपाइयों ने तहसील परिसर में डेरा डाल कर आंदोलन शुरू कर दिया। वहीं इस आंदोलन को लेकर प्रशासन की सजग है। एसडीएम कप्तानगंज व पुलिस प्रशासन के लोग एक-एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।