Thursday, 25 January 2018 3:45PM
Basti Reporter
ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन (उ०प्र०) के हालिया घटनाक्रम में एक दिलचस्प मोड़ आया है,
एक तरफ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद आसिम वक़ार ने मेरठ निवासी प्रदेश प्रवक्ता शादाब चौहान को पार्टी से बाहर निकाले जाने का सोशल मीडिया पे एलान किया,
वहीं दूसरी तरफ बस्ती निवासी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शोएब आज़म खुलकर शादाब चौहान के पक्ष में आ गए हैं,
अगर सूत्रों की मानें तो पार्टी की प्रदेश इकाई में सभी इस निष्कासन के विरुद्ध एकमत हैं,
शुऐब आज़म ने अपने बयान में कहा है कि प्रवक्ता को किसी के निष्कासन का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है,
उन्होंने सीधे ये आरोप भी लगाया है कि आसिम वक़ार साहब ने आज तक एक भी कार्यकर्ता को अपने दम पर नहीं जोड़ा है,
उल्टे कार्यकर्ताओं को निष्कासित करने की धमकी ज़रूर देते रहते हैं,
जिससे संगठन का नुकसान हो रहा है,
उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय अध्यक्ष बौरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब से अनुरोध करते हैं कि पार्टी का नुकसान करने वाले लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए न कि शादाब चौहान जैसे जुझारू और ज़मीनी व्यक्ति को।