Monday, 29 January 2018 8:05 pm
Nawaz Shearwani
गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए महेसरा पुल का किया लोकार्पण
अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महेसरा पुल का लोकार्पण किया। इस मौके पर मंच से महेसरा पुल को लेकर सालों तक बने रहे अवरोध के लिए पूववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला गया।
मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए नगर विधायक डा.राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने भले महेसरा पुल का काम वर्षों लटकाए रखा लेकिन यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह काम नौ महीने के अंदर ही पूरा हो गया। भाजपा सरकार की कार्यशैली का यह जीता जागता नमूना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में महेसरा पुल के लोकार्पण के दौरान शहर में बन रहे एम्स को लेकर बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि जुलाई 2018 तक एम्स की ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। निर्माणाधीन एम्स के काम में तेजी लाने की जानकारी देते हुए उन्होंने इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के लिए हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आईसीयू बनाने का भी वादा किया।
विपक्ष पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ने विकास के मुद़दे को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने महेसरा पुल का उदाहरण देते हुए कहा कि 2006 से जनता इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से परेशान थी। 2009 में नया पुल स्वीकृत हुआ लेकिन काम नहीं हुआ। 2003 से पिछली सरकार तक की प्रदेश में बनी सरकारों ने कोई काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने में यूपी में विकास कार्य तेज होने का अनुभव जनता कर रही है। वह जिस जिले में जा रहे हैं वहां 700 से 800 करोड़ के काम शुरू करवा रहे हैं। प्रदेश के हर जनपद मुख्यालय को 24 घण्टे बिजली दी जा रही है। भारत के विकास में यूपी की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश सरकार ने पूर्वी यूपी में अब तक 564 करोड़ के राजमार्ग बनवाना शुरू किया है। 3014 करोड़ की लागत से राजमार्गों के सुदृढ़ीकरण का काम किया जा रहा है। विकास की नई गाथा लिखने की तैयारी हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा गोरखपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चल रही योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास आज और कल में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से उभर रही है।
माफियाओं-अपराधियों के लिए प्रदेश में जगह नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने से पहले लोगों को हर समस्या को लेकर आंदोलन करना पड़ता था। लेकिन उनकी सरकार ने आते ही यह कार्यसंस्कृति बदल दी। यह साफ कर दिया गया कि माफिया और अपराधी के लिए प्रदेश में जगह नहीं है। पिछली सरकार ने भी यदि ऐसे ही काम किया होता तो प्रदेश बदहाल नहीं होता। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनहित से जुड़े किसी काम को करने से पीछे नहीं हटेगी।