Saturday, 03 February 2018 9:24
G.A Siddiquiलोटन कोतवाल पर गाली गलौज व उत्पीड़न की एसपी से शिकायत।
सिद्धार्थनगर कार्यालय। जिले में विभिन्न स्थानो पर मोरंग,बालू,गिट्टी के विक्रेताओं के द्वारा जिले के समस्त थानो के द्वारा भण्डारण के नाम पर उनसे अवैध वसूली और न देने पर गाली गलौज कर प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
शनिवार को जिले के विभिन्न स्थानो पर मोरंग,बालू,गिट्टी के विक्रेता करीब दो दर्जन की संख्या में पुलिस अधीक्षक डा.धर्मवीर सिंह के आवास पर पहुंचे। उन्होने जिले के समस्त थानो के द्वारा भण्डारण के नाम पर उनसे अवैध वसूली किये जाने का शिकायती पत्र दिया। न देने की दशा में उन्हे भददी भददी गालिया देते हुये कार्यवाही की जाती है। इसका उदाहरण देते हुये उनके द्वारा शिकायती पत्र के माध्यम से बताया गया कि विगत 02 फरवरी को थाना लोटन के बनियाडीह के व्यापारी मुरारी बिल्डिंग मेटेरियल्स प्रोपराइटर द्वारा ट्रक से बालू खाली कराया जा रहा था। कि इतने में लोटन थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और भण्डारण लाईसेन्स की मांग करने लगे। जिसपर व्यापारी के द्वारा बताया गया कि भण्डारण लाईसेन्स पूरे उत्तर प्रदेश में नही है। केवल जी.एस.टी नम्बर ही है। इतने में थानाध्यक्ष लोटन के द्वारा उग्र होते हुये दुकान को अवैध कहते हुये ,ट्रक व लेबर सहित उन्हे भी भद्दी भद्दी गालिया देते हुये और मारते पीटते हुये थाने में ले जाकर बन्द कर दिये। थानाध्यक्ष लोटन के के इस कृत्य से सभी व्यापारी डरे हुये है। और मानसिक रूप से बहुत परेशान और घबराये हुये है। उनके द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुये कार्यवाही की मांग की गई। इस अवसर पर मुरारी, सहादत हुसेन,उमेश चैधरी,आबिद अली,अतहर हुसैन, अनील कुमार, विनोद सिंह, आफताब आलम, राकेश पाण्डेय,अजय शुक्ला, प्रमोद मिश्रा, आदि लोग उपस्थित रहे।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डा.धर्मवीर सिंह से वार्ता करने पर उन्होने बताया कि मामले में जो भी न्यायोचित होगा,वही होगा किसी को बेवजह भी प्रताड़ित नही करने दिया जायेगा।