Sunday, 11 February 2018 8:50 pm
Nawaz Shearwani
गोरखपुर। स्वतंत्र शांतिपूर्ण एंव निष्पक्ष मतदान एंव मतगणना कराने के लिए सभी प्रभारी अधिकारी कार्य योजना तैयार कर लें। लोकसभा उप चुनाव के लिए काफी कम समय मिला है। इसलिए सभी अधिकारी सतर्क एंव सहज होकर कार्य करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने दिये है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रभारी अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों के सभी प्रकार के अवकाश निरस्त कर दिये गये है।
उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेगा। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी है। इसलिए सभी अधिकारी अपने कार्य एंव आचरण से इसका अक्षरशः पालन करें। किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर जांच अवश्य करायी जायेगी।
उन्होंने निर्देश दिया है कि आदर्श आचार संहिता पूरे जिले में लागू रहेगी। पूर्व से प्रारम्भ सभी कार्य चलते रहेंगे परन्तु कोई भी नया कार्य शुरू नही होगा। सभी अधिकारी अब सीधे निर्वाचन आयोग की निगरानी मे कार्य करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के सभी आदेशों का अनुपालन करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी उप जिलाधिकारी 24 घंटे अब अपने क्षेत्र में ही रहेंगे। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करायेंगे। सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में कही भी राजनैतिक नेता की फोटो लगी कोई होर्डिंग, बैनर, पम्पलेट, पोस्टर, दिवालों पर लिखे नारे आदि न हों।
उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपनी देखरेख में रूटचार्ट तैयार करायें, कम्यूनिकेशन प्लान बनायें। वेबकास्टिंग के लिए बूथ का चयन करें तथा वनरेबिल, अति संवेदनशील बूथों की सूची तैयार करें। जिलाधिकारी ने बताया कि 64-गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव की 13 फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जायेगा जो 20 फरवरी तक चलेगा। 21 को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 23 तक पर्चे वापस लिए जा सकेंगे। उसी दिन सिम्बल आवंटन होगा, 11 मार्च को मतदान होगा तथा 14 मार्च को मतगणना होगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.ए. पंकज ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करायें। शस्त्र जमा करने की कार्यवाही में तेजी लायें। इस चुनाव में सभी लाइसेंस जमा कराये जायेंगे। सभी थाना क्षेत्रों में अराजकतत्वों की सूची तैयार कर लें तथा कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
बैठक में सीडीओ अनुज सिंह, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह, एडीएम प्रभुनाथ, रजनीश चन्द्र, विधान जायसवाल, बलराम सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी के.एन.डी. द्विवेदी, सभी उप जिलाधिकारी तथा निर्वाचन कार्यों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।