Thursday, 15 February 2018 5:54
G.A Siddiquiनेपाल के राष्ट्रपति देवी भंडारी ने के पी ओली को नेपाल के नए प्नधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है. ओली ने पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा की जगह ली है. देउबा ने गुरुवार को ही अपने पद से इस्तीफा दिया था. ओली नेपाल के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. इससे पहले देउबा ने टेलीविजन के जरिए राष्ट्र को संबोधित करते हुए पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. इसके बाद ही राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कहा गया कि सुबह माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड ' के साथ ओली ने राष्ट्रपति बिद्या से मुलाकात की और बहुमत के आधार पर सरकार बनाने का दावा पेश किया.ओली की कम्युनिस्ट पार्टी ने संसद में बहुमत के करीब सीटें जीती हैं और इसे सरकार गठित करने के लिए नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) का समर्थन भी प्राप्त है. ओली अपनी पार्टी सीपीएन-यूएमएल और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) से एक छोटा कैबिनेट गठित कर सकते हैं।