Tuesday, 27 February 2018 09:15 PM
Hasan Khan
2019 में किसकी सरकार बनेगी?
इस मुद्दे पर 'दैनिक विस्तार' के संवाददाता ने युवा कांग्रेसी नेता मोहित वैश्य से विशेष बातचीत की।
पेश हैं साक्षात्कार के कुछ अंश :-
सवाल- मोहित जी 4 साल बीत गये बीजेपी के कार्यकाल को आप कैसे देखते हैं इनके कार्यकाल को?
जवाब- 4 साल में सिर्फ जुमलेबाजी देखी हमने
अपराध चरम सीमा पर है।
सवाल- नोटबंदी और जीएसटी के बारें में आपकी क्या राय है?
जवाब- गरीब लोगों को लाइन में लगवा दिया
कई लोगो की शादी तक टूट गई,
कितनो ने आत्महत्या कर ली
कोई अमीर तो लाइन में हमने लगा देखा नहीं,
रही बात जीएसटी की जीएसटी 18 % में कांग्रेस ला रही थी जो सही था तब बीजेपी ने विरोध किया था
अब खुद ही 28% पे लागू कर दिया,
जिससे व्यापारी के साथ साथ आम आदमी पर भी असर पड़ रहा है।
सवाल- बीजेपी कहती है कि नीरव मोदी का घोटाला कांग्रेस सरकार का है खुलासा अब हुआ है,
आप क्या कहेंगे?
जवाब- बीजेपी को हम ऐसे ही भारतीय जुमला पार्टी नहीं कहते हैं,
कांग्रेस सरकार में नीरव मोदी के पर 285 करोड़ का लोन था,
बीजेपी सरकार में वो लोन 11 हजार 500 करोड़ का हो गया,
अब आप बताइये कि किसकी सरकार इस घोटाले की जिम्मेदार है?
सवाल- इस साल 8 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं आपको क्या लगता है कि किस तरह का मुकाबला होगा?
जवाब- 8 राज्यों में सिर्फ कांग्रेस की सरकार बनेगी
जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है।
सवाल- राम मन्दिर के बारें में आपकी क्या राय है?
जवाब- देखिये राम मन्दिर का विवाद कोर्ट में चल रहा है
और वो वहीं से सुलझ सकता है,
बीजेपी के लिए ये वोटों के ध्रुवीकरण के स्टंट कर सिवा कुछ भी नहीं है।
आखिरी सवाल- 2019 में किसकी सरकार बनेगी?
जवाब- 4 साल में बीजेपी के कार्यकाल से लोग ऊब चुके हैं,
जनता इनके कार्यकाल से खुश नही है,
नौकरी के नाम पर पकौड़ा बेचवाएंगे,
युवाओ को ये सिर्फ हिन्दू और मुस्लिम के नाम पर लड़ाते हैं,
देश का विकास सिर्फ कांग्रेस कर सकती है,
इसलिये 2019 में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी और माननीय राहुल गाँधी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।
(युवा कांग्रेसी नेता मोहित वैश्य का संवाददाता हसन खान द्वारा लिया गया साक्षात्कार)