Monday, 26 March 2018 11:17
G.A Siddiqui
दिल्ली 26 मार्च।दिल्ली के प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कोबरा पोस्ट ने कांफ्रेंस करते हुए देश के कई बड़े मीडिया हाउस की खबरे चलाने की परिपाटी का पर्दाफाश किया है।इसमें आरोप लगाया गया है कि कई मीडिया समूह हिन्दुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए पैसे लेकर राजनीतिक अभियान चलाने को तैयार हैं।वेबसाइट कोबरा पोस्ट ने ‘ऑपरेशन 136’ नाम के अपने स्टिंग में इस बात का आरोप लगाया है कि किस तरह देश के कई बड़े मीडिया समूह पैसे लेकर खबरें चलाने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं, वे इसके लिए काला धन भी लेने को तैयार हैं।कोबरा पोस्ट ने इस स्टिंग के दौरान बनाए गए कई न्यूज चैनल, अखबार, वेबसाइट के उच्च प्रबंधन से बातचीत के वीडियो भी साझा किए हैं।कोबरा पोस्ट के इस स्टिंग में देश के कई बड़े अखबार, न्यूज चैनल व वेबसाइटों पर संगीन आरोप लगाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस स्टिंग ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन 136 इसलिए रखा गया क्योंकि कुछ महीनों पहले आई वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत का स्थान 136वां है।