Tuesday, 13 March 2018 04:48 PM
Sadique Shaikh
बढनी,सिद्धार्थनगर। नेपाल के प्रदेश सं०5 के मुख्यमंत्री शंकर पोखरेल को भारत से नेपाल जाने वाली मालवाहक वाहनो से सीमा पर हो रही अवैध वसूली के सम्बन्ध में पूर्व चेयरमैन राम नरेश उपाध्याय ने अवगत कराया साथ ही मुख्यमंत्री ने शीघ्र जाँच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
प्राप्त खबर के मुताबिक नेपाल के पूर्व मंत्री ईश्वर दयाल मिश्रा के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश संख्या 5 के मुख्यमंत्री से मिलकर सीमावर्ती क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधि मण्डल मे रहे पूर्व चेयरमैन बढनी रामनरेश उपाध्याय ने मुख्यमंत्री से कहा कि भारत से नेपाल जाने वाली मालवाहक वाहनों से सीमा पर अवैध वसूली तथा व्यापारियों का जबर्दस्त उत्पीड़न सुरक्षा एजेन्सियो द्वारा किया जा रहा कहा कि व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न होने के व्यापारी हताश हो रहे है। इस दौरान नेपाल के कपिलवस्तु जिले के विधायक अर्जुन केसी, वाम दल के वरिष्ठ नेता जावेद आलम, चन्द्रौटा नगर पालिका मेयर शिवराज, उद्योग वाणिज्य संघ अध्यक्ष नेत्र अधिकारी आदि मौजूद रहे।