Saturday, 19 May 2018 4:47
G.A Siddiqui
कर्नाटक19मई। बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे से पहले येदियुरप्पा ने विधानसभा में भावुक भाषण दिया. येदियुरप्पा ने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक किसानों और कर्नाटक की जनता के लिए काम करते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस की आलोचना भी की.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस का गठबंधन जनमत के खिलाफ है.' उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों का मान रखना चाहिए. आजादी के इतने सालों बाद भी हम किसानों की समस्या का समाधान नहीं कर पाए हैं. वह पार्टी पॉलिटिक्स नहीं करते हैं। वह जनता की राजनीति करते हैं। उनका मजाक बनाया गया । वह किसानों के लिए लड़ते रहेंगे।
बीजेपी शाम 6 बजे इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. इससे पहले कांग्रेस के दो लापता विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल विधानसभा पहुंच गए हैं. वे दोनों बेंगलुरु के एक होटल में मिले थे।