Wednesday, 06 June 2018 9:58
G.A Siddiqui
दिल्ली 6 जून। इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी गुजरात के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक डीजी वंजारा ने कहा है कि सीबीआई गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन गृह राज्य मंत्री अमित शाह को गिरफ्तार करना चाहती थी। वंजारा ने मंगलवार को एक विशेष अदालत में यह दावा किया।
वंजारा के वकील वीडी गज्जर ने सीबीआई अदालत में एक रिहाई याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि सीबीआई नरेंद्र मोदी और अमित शाह को गिरफ्तार करना चाहती थी। लेकिन संयोगवश ऐसा नहीं हो पाया। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
बता दें कि अमित शाह जब गुजरात के गृह राज्य मंत्री थे तब इशरत जहां मुठभेड़ मामले में उन पर लगे आरोपों की वजह से अदालत के आदेश पर चार साल तक गुजरात से बाहर निकाल दिए गए थे। सीबीआई ने अमित शाह को साल 2014 में पर्याप्त सबूत के अभाव में आरोप मुक्त घोषित कर दिया था।
गौरतलब है कि जून 2004 में मुंबई की रहनेवाली 19 वर्षीय इशरत जहां, उसके दोस्त जावेद उर्फ प्राणेश और पाकिस्तानी मूल के जीशान जौहर और अमजद अली राणा को पूर्व आईजी वंजारा की टीम ने अहमदाबाद के बाहरी इलाके में एक मुठभेड़ में मार दिया था।
गुजरात पुलिस ने इशरत जहां और उसके दोस्तों को आंतकवादी करार देते हुए कहा था कि वे गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की साजिश रच रहे थे। हालांकि बाद में सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा था कि यह मुठभेड़ फर्जी थी।