Tuesday, 15 November 2016 03:40 PM
admin
हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन औवेसी ने जेएनयू से लापता नजीब के मामले में मोदी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कैसे प्रधानमंत्री है जो कभी कुछ कहते है तो कभी कुछ और ट्रिपल तलाक पर मुस्लिम महिलाओं से हमदर्दी का दिखावा करने वाला को एक बुजुर्ग मां अपने 25 दिन से लापता बेटे को ढूंढने की गुहार लगाती है तो उसे अपनी पुलिस से घसीट कर थाने में डलवा देते है। एक माँ जब वह दिन रात रोती है, तड़पती है, बिलखती है अपने बच्चे के लिए तो एक फोन या एक ट्वीट तक नहीं करते पुलिस को। ताकि उसे ढूंढने की प्रक्रिया तेज हो। मुमकिन है वो इसलिए ऐसा नहीं करते क्योंकि शायद उस छात्र को मारने वाले उन्हीं के संगठन के आदमी थे। देशभर में उनके नाम पर तमाम संगठन उंमाद फैलाने का काम कर रहे हैं लेकिन पीएम मोद चुप्पी साधे हुए हैं।
पिछले 25 दिन से जेएनयू छात्र नजीब अहमद की मां लगातार रोए जा रही है। उसके आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहे हैं फिर भी बीजेपी या मोदी की हमदर्दी उनसे नहीं जुड़ पा रही है। क्या नजीब की बुजुर्ग मां मोदी की उन मुस्लिम महिलाओं में नहीं आती जिनसे उन्हें ट्रिपल तलाक के मामले में हमदर्दी हुई थी। ऐसे बहुत से सवाल हैं जो पीएम मोदी से करने चाहिए।