Wednesday, 12 October 2016 9:20
admin
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) अगले साल अप्रैल से लागू करने के लिए सरकार कमर कस चुकीं है। कानून बन जाने के बाद जीएसटी काउंसिल भी गठित हो गई है। जीएसटी कानून के लागू हो जाने के बाद भी आम जनता के बीच में कई ऐसे सवाल हैं जिनका उत्तर उनको नहीं मिला है। सरकार कह रही है कि पुराने समय से चले आ रहे कई टैक्स समाप्त हो जाएंगे और एक टैक्स की व्यवस्था पूरे देश में लागू होगी। यानी कि आप कहीं से भी कोई सामान खरीदेंगे आपको हर राज्य में अलग-अलग टैक्स नहीं देना होगा। एक ही राज्य में सामान या फिर सर्विस खरीदने और बेचने पर केंद्र और राज्य को अलग-अलग टैक्स जमा कराना होगा।