Sunday, 22 July 2018 8:50
G.A Siddiqui
हैदराबाद : राजस्थान के अलवर में गो-तस्करी के शक में एक व्यक्ति की हत्या को लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला किया है।उन्होंने मॉब लिंचिंग की बढ़ रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि देश में गाय तो सुरक्षित है लेकिन मुस्लिम नहीं।
ओवैसी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत गाय को जीने का मौलिक अधिकार है और इसके नाम पर मुस्लिम की हत्या, उनके पास जीने का मौलिक अधिकार नहीं है। उन्होंने मोदी सरकार के चार सालों को लिंच राज करार दिया।
केंद्रीय मंत्री ने खड़े किए कई सवाल,
वहीं सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यह घटनाएं क्यों होती हैं, इसके पीछे जाना होगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मोदीजी पॉपुलर हो रहे हैं, इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, यह सब मोदी जी की प्रसद्धि से डरकर किया जा रहा है।
अलवर में एक शख्स की पीट पीट कर हत्या,
गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर जिले में गाय ले जा रहे एक शख्स को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला। अलवर में गोरक्षा के नाम पर कई लोगों की हत्या हो चुकी है। पिछले साल अप्रैल में अलवर जिले में ही गौरक्षकों ने गाय तस्करी के संदेह पर पहलू खान नामक एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद नवंबर में एक किसान उमर खान की अलवर में गौरक्षा के नाम पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।