Monday, 23 July 2018 09:25PM
Chaudhary Salman Nadwi
ब्यूरो रिपोर्ट। इलाहाबाद 23 जुलाई।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एक आपातकालीन बैठक जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में रखी गई जिसमें देश में गौरक्षा और अन्य शीर्षक से जारी माॅब लिंचिंग पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की गई कि इसकी रोकथाम के लिए सख्त और प्रभावी कानून बनाया जाए,
AIMIM के पूर्व महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद ने अलवर, राजस्थान में मेवात के अकबर खां की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या किये जाने पर अफसोस ज़ाहिर करते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने वालों का हौसला इसलिए बढ़ता जा रहा है क्योंकि वह कानून की गिरफ्त से खुद को सुरक्षित समझते हैं,
पिछले वर्ष भी अलवर में पहलू खान और उमर खान की गौरक्षकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी,
मगर हैरानी की बात तो यह है पिछले साल पुलिस ने पहलू खान की हत्या में शामिल 7 आरोपियों को क्लीन चिट दे दी, जाहिर है कि ऐसी स्थिति में माॅब लिंचिंग को कभी नहीं रोका जा सकता, इसलिए इस बात की जरूरत है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत केंद्र सरकार उसके खिलाफ अलग और व्यापक कानून बनाए।
आगे उन्होंने कहा कि इस देश में केवल माॅब लिंचिंग नहीं हो रही है बल्कि इस प्रक्रिया को वैध ठहराया जा रहा है और अपराधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है,
संसद में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इस बर्बर प्रक्रिया की निंदा की और इसे मानवता के खिलाफ बताया, लेकिन इसके साथ ही यह बेहद अफसोस की बात है कि उनके केन्द्रीय मंत्रियों ने अपने कार्यों और बातों से उनका समर्थन किया है।
जो कि हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जा सकता,
भीड़ द्वारा किसी क्रिया की प्रतिक्रिया बताकर उसको सही ठहराया जाना बिल्कुल अन्याय है,
ऐसे अपराध को अंजाम देने वालों के विरूद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए।
अफसर महमूद ने अलवर में हुई घटना के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया जिसमें उन्होंने इसका बचाव किया है,
उन्होंने राजस्थान सरकार से मांग की है कि इस पूरे कांड की निष्पक्ष जांच कराई जाए और वास्तविक दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने अकबर खान के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की भी मांग की है। अफसर महमूद ने कहा कि जरूरत पड़़ने पर अकबर को न्याय दिलाने के लिए मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन हर संभव संघर्ष करेगी।
बैठक में मुख्य रुप से सलाहुद्दीन, आरिफ इकबाल एडवोकेट, इमरान अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद उस्मान, मुजीबुर्रहमान एडवोकेट, मोइनुद्दीन पार्षद, दानिश अंसारी, मोहम्मद शाहनवाज, डॉक्टर सोहेल अहमद, कर्नल सोहेल, मोहम्मद जफर खान, इसरार अहमद,चांद कुरेशी आदि लोग उपस्थित रहे।