Saturday, 28 July 2018 06:50 PM
Rakesh Maurya
ब्यूरो रिपोर्ट। जगदीशपुर अमेठी।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा मौर्य वंश के पूर्वजों पर गलत टिप्पणी के विरोध में अमेठी जिला मुख्यालय एंव जगदीशपुर नगर में मौर्य समाज के लोगो ने कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया,
कैंडिल मार्च की अगुवाई कर रहे भारतीय मौर्य महासभा के जिलाध्यक्ष अमेठी रमेश मौर्य ने कहा कि देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मौर्य वंश के पूर्वजों के प्रति भेदभाव की भावना प्रकट की व भेड़ बकरी चराने वाला कह कर अपमानित किया है। जबकि चक्रवर्ती सम्राट चंदगुप्त मौर्य ने अखण्ड भारत का निर्माण किया था । भारत देश मौर्य काल में सोने की चिड़िया कहा जाता था । राज नाथ सिंह के गलत वक्तव्य के कारण पूरे मौर्य, शक्या ,कुशवाहा व सैनी समाज में रोष वयाप्त है उसी विरोध के क्रम में कैंडिल मार्च निकाला गया,
रमेश मौर्य ने कहा कि जब तक गृह मंत्री उक्त टिप्पणी पर माफी नही माँगते तब तक विरोध करने की श्रृंखला को चालू रखा जाएगा।
(साभार - राकेश मौर्य)