Tuesday, 07 August 2018 9:10 pm
admin
मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार,आर्थिक विफलता, अक्षमता और सामाजिक भेदभाव को अपने शब्दों मे परिभाषित करने के बाद राहुल अब भारत की महिलाओं की चिंता कर रहे हैं. उन्होंने आज 'महिला अधिकार सम्मेलन' में पीएम मोदी के खिलाफ जमकर आग उगली है.
राहुल गांधी ने कहा कि मुजफ्फपुर बालिका गृह रेप कांड पर मोदी चुप हैं पर यूपी में बुलेट ट्रेन के बारे में बोल रहे हैं. इन चार वर्षों में जो महिलाओं के साथ अत्याचार हुए वैसा पिछले 70 सालों में नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि आरएसएस में एक भी महिला नहीं है, क्योंकि उस संगठन के दरवाजे महिलाओं के लिए बंद हैं. कांग्रेस संसदीय दल की बैठक के दौरान भी राहुल ने कहा कि मोदी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है, देश की अर्थव्यवस्था लडख़ड़ा गई है, शासन प्रशासन लुंजपुंज हो गया है और समाज में विभाजन की स्थिति पैदा की जा रही है.