Wednesday, 29 August 2018 8:03
G.A Siddiqui
नोटबंदी के 21 माह बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने वापस आए पुराने 1000 और 500 रुपये के नोटों का आंकड़ा जारी किया है। इसके मुताबिक नोटबंदी के समय कुल 15 लाख 31 हजार करोड़ रुपये के पुराने नोट वापस आए।
8 नवंबर 2016 को कुल 15 लाख 41 करोड़ से अधिक की मुद्रा प्रचलन में थी। आरबीआई ने बुधवार को जारी की गई वार्षिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि नोटबंदी के दौरान बैंकों में वापस आए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट की गिनती और असली की पहचान करने के बाद उन्हें नष्ट कर इस रद्दी से ईंटें बनाई जाएंगी। उसके बाद टेंडर प्रक्रिया के द्वारा उनका निपटान किया जाएगा।
8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद 30 जून, 2017 तक 15.28 लाख करोड़ रुपये के पुराने नोट आरबीआई के पास पहुंच चुके थे। एक आरटीआई के जवाब में रिजर्व बैंक ने कहा है कि पुराने नोट को देश भर के आरबीआई कार्यालयों में लगे बेकार नोट को नष्ट करने और उनकी ईंट बनाने वाले सिस्टम के जरिये इन्हें फाड़ कर ईंटें बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बताया जाता है कि रद्दी नोट से बनी ईटों का इस्तेमाल आग सुलगाने के लिए किया जाता है।