Saturday, 19 November 2016 10:20 PM
Nawaz Shearwani
मजलूमों और गरीबों की सरकार: पीस पार्टी गठबंधन प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह
गोरखपुर: पीस पार्टी गठबंधन के चौरी चौरा विधान सभा से प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने आज एक रैली को संबोधित करते हुए जनता से इस बार मजलूमों, शोषितों और गरीबों की सरकार बननी तय है।
शहर के बाले मियां के मैदान में एक बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की प्रदेश की जनता इस बार बाहुबल के आधार पर चुनाव लड़ने वालों की औकात बता देगी।
इस अवसर पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गोरखपुर ग्रामीण से गठबंधन के प्रत्याशी डॉक्टर संजय निषाद ने कहा की पूरा निषाद समाज अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर और एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने को पूरी तरह से तैयार है।
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की अल्पसंख्यक समाज इस बार अपने साथ हुए हर धोखे का सबक सीखने की तैयारी में है। उन्होंने कहा की आने वाला समय इस बात की गवाही देगा।
डॉ अयूब ने कहा की इस बार प्रदेश के विधान सभा चुनाव में निषाद और अल्पसंख्यक दोनों समाज एक साथ एक मंच से अपनी लड़ाई लड़ेगा।
गौरतलब है की इसी महीने की 12 तारीख को पीस पार्टी गठबंधन ने गोरखपुर जनपद की के पांच विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी। गठबंधन ने गोरखपुर ग्रामीण से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद, कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद मैनुदीन और चांद भाई ,चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र से देवेंद्र प्रताप सिंह, चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के योगेश मणि तिवारी और सहजनवा विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट शिवाजी सिंह को प्रत्याशी घोषित किया