Saturday, 13 October 2018 3:10 pm
चौधरी अदनान
अमेठी, जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में आज जिला मुख्यालय गौरीगंज, अमेठी पर सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी अमेठी राम चंद्र मौर्य द्वारा की गई। देश की राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर प्रांगण में कुछ मनुवादी विचारधारा के लोगों द्वारा समता मूलक संविधान को जलाए जाने के विरोध में सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाना चाहिए संविधान की सुरक्षा एवं संविधान के अनुरूप चलना ही सभी देशवासियों की जिम्मेदारी है अतः संविधान जलाने वालों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए। सभा को संबोधित करते हुए राम चंद्र मौर्य ने कहा कि जिन लोगों ने संविधान की प्रतियां जलाकर संविधान का अपमान किया है उन्हें इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। कार्यक्रम में उपस्थित युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश कश्यप ने कहा कि हमारे देश का संविधान विश्व का सर्वोपरि संविधान है जिसमें देश के सभी वर्ग के लोगों को समता मूलक भाईचारा एवं प्रेम बन्धुत्व तथा बराबर का अधिकार निहित है।कार्यक्रम के पश्चात पार्टी की ओर से कुछ मुद्दों पर राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भी दिया गया।
(साभार आदित्य बरनवाल)