Sunday, 27 November 2016 06:00 PM
Nawaz Shearwani
कुशीनगर । आज कुशीनगर के कसया हवाई पट्टी पर आयोजित भाजपा के परिवर्तन रैली में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश को किसी कीमत पर हम लूटने नही देंगे । आज उसी क्रम में हम लोग भ्रस्टाचार और कालाधन के रास्ते को बन्द करने में लगे हैं वहीँ कुछ लोग भारत बन्द करने में लगे हैं ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंच पर पहुँचते ही केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र , पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर , क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र शुक्ला , सदर सांसद राजेश पांडेय ने उनका स्वागत किया । कई नेताओं के स्वागत भाषण के बाद प्रधानमंत्री ने अपने उदबोधन में अपने भाषण का केन्द्र इलाके के गरीबों और गन्ना किसानों को रखा । उन्होंने कहा कि वर्तमान हमसभी शुरु से सुनते आ रहे हैं कि देश कृषि प्रधान देश है लेकिन ये सिर्फ कागजी बात ही थी , जमीन पर किसान का क्या हाल थे ये हम आप सभी जानते हैं ।वर्तमान की केन्द्र सरकार गाँव , किसान , गरीब , दलित , पीड़ित , शोषित , और वंचितों की चिन्ता कर रही है । उन्होंने कहा कि किसानों को अपना गन्ना मुल्य और खाद प्राप्त करने में किन किन मुसीबतों को सामना करना पड़ता था । आज हमने सीधे चीनी मिलें को कोई पैकेज देने के बजाए किसानों के खाते में जहाँ उनका गन्ना मूल्य भेजा वहीँ यूरिया की लाठी खाने वाले किसानों की चिन्ता भी की । आज नीम कोटेड यूरिया के आने के बाद उसकी कालाबाज़ारी पूरी तरह खत्म हो गयी । आज किसानों को आराम से यूरिया मिल रही है ।
परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जो चीनी मिलें चीनी बनाने में घाटे की बात करती थीं उन्हें हमने इथेनॉल बनाने की बात समझायी और उसके परिणाम स्वरुप 100 करोड़ लीटर इथेनॉल बनाया जा चूका है । मोदी ने उत्तर प्रदेश की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से का विकास किए बगैर पूरे प्रदेश का विकास नही हो सकता । इसी क्रम में हमने गोरखपुर में काफी दिनों से बन्द पड़े खाद कारखाने को चालू करने का फैसला लिया और साथ ही इस इलाके के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए एम्स की आधारशिला भी रखी । केन्द्र की सरकार द्वारा हाल में लिए गए कई फैसलों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने किसानों की समस्याओं से जुड़े कई फैसले लिए लेकिन प्रदेश की सरकार उसे अपने यहाँ लागू नही कर रही हैं । उन्होंने हाल में समाजवादी परिवार में पैदा हुए झगड़े का ज़िक्र करते हुए कहा कि अगर झगड़ा खत्म हो गया हो तो प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना को प्रदेश सरकार अपने यहाँ लागू करे । आगे उन्होंने ये भी कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि ये लोग इसे लागू नही करेंगे क्योंकि इसके लिए उनके पास समय ही नही है ।
500 और 1000 के नोट बन्दी की बात रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से ही कई सवाल पूछ लिए । सवालों में उन्होंने पूछा कि क्या मेरा फैसला गलत था और जवाब आया की नही तो उन्होंने विस्तार से इस नोटबन्दी की आवश्यकता को सबके सामने रखा । उन्होंने कहा कि आज इस कार्य से थोड़ी परेशानी सबके सामने आयी है लेकिन जल्द ही इसके अच्छे परिणाम सामने आएँगे । उन्होंने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ लोगों के उकसाने के बाद भी आप सभी ने उन्हें अपने तरीके से जवाब दे दिया । आगे उन्होंने कहा कि आज देश के हर नागरिक के दिल में जब लोकतंत्र जिन्दा है तो ऐसे में देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता ।