Friday, 02 December 2016 6:50 pm
admin
आज मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन ने मोटरसाइकिल रैली द्वारा ये जागरण किया।
मीडिया से बात करते हुए ऐमीम पूर्वांचल प्रभारी हाजी अली अहमद ने कहा कि किसान को न तो बीज मिल रहा है न खाद न बैंकों द्वारा रुपये मिल रहे हैं, मजदूर भूखों मर रहा है। जो लोग अपनी मेहनत की कमाई का रूपया(25000-50000) अपने घरों में रखे थे उसको देश का प्रधानमंत्री कालाधन कहता है और जो पूंजीपतियों के घरों में करोड़ों-अरबों रूपया रखा हुआ है उसको मोदी की सरकार ब्लैकमनी नहीं कहती है। यह अम्बानी,टाटा,बिरला की सरकार है जो गरीबों और किसानों के हक़ को छीन रही है , अपना रूपया भी बैंकों द्वारा नहीं दिया जा रहा है जिससे त्राह-त्राह मची हुई है। MIM माँग करती है कि किसानों मजदूरों का रूपया बैंकों द्वारा देना डेली 2000 से 5000 किया जाये और 100-500 की नोट ही किसानों मजदूरों को दिया जाये। MIM पूर्वांचल प्रभारी ने महाराष्ट्र की जनता को बहुत-बहुत मुबारकबाद दिया है कि उन्होंने नगर परिषदों के चुनाव में 40 सीट मजलिस(AIMIM) को दिया। 40 सीट मजलिस को जिताकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मत दिया, मत देकर यह साबित किया है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार चलाने में नाकाम रही है।
रैली में पूर्वांचल प्रभारी हाजी अली अहमद, जिला प्रभारी हामिद हुसैन, कपिलवस्तु विधानसभा अध्यक्ष बसीर अहमद, नगर अध्यक्ष सदरे आलम, जिला उपाध्यक्ष मसूद आलम, जिला महासचिव सादिक अली खान, जिला संयुक्त सचिव अजीज खान, हाजी सिराजुद्दीन, जमाल सलमानी, मो० सलीम, आसिफ खान, इम्तियाज़ अली, सादिक अहमद आदि मौजूद थे।