Tuesday, 15 January 2019 6:30
Abdullah Siddiqui
सिद्धार्थनगर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती का जन्म दिन जिले के सदर तहसील में आयोजित जन्म दिवस समारोह में उपस्थित लोगों के बीच 60 किलो का केक काटकर जन्म दिन हर्षोउल्लास के वातावरण मंे मनाया गया। इस दौरान केक काटकर सपाईयांे और बसपाईयांे ने एक दूसरे को खिलाकर मुह मीठा किया और बसपा सुप्र्रीमों के दीर्घ आयु होने की दुआएं दी। कार्यक्रम मंे उपस्थित सपा-बसपा कार्यकर्ताआंे को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि घनश्याम चन्द्र खरवार पूर्व सांसद ने कहा कि समाजिक परिवर्तन की महानायिका एवं अंबेडकरवादी मुमेन्ट की संरक्षिका तथा सर्वजन समाज की संकल्पना की वाहक बहन सुश्री मायावती जी का जन्म दिन आज पूरे प्रदेश व देश में संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। और हम पूरे सर्वसमाज के लोग उनके दीर्घ आयु होने की कामना करते हैं। उनकी उम्र हजारो साल हो जिससे सर्वसमाज की आंदोलन अपने अंतिम पडाव पर पहंुच सके। आगे उन्होने कहा कि इस देश में सम्प्रदायिक एंव धर्मोउन्माद फैलाने वाली ताकतों को रोकने के लिए सपा-बसपा का चुनावी गठबंधन हुआ है। यह गठबंधन मजबूत और स्थायी होगा। तथा सम्प्रदायिक ताकतों के उभरती हुये फन को कुचलने का काम करेगा। उन्हांेने सपा बसपा कार्यकर्ताआंे का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि हमें इस गंठबंधन को इतना सशक्त और मजबूत बनाना होगा जिससे आगामी लोक सभा चुनाव में धर्म और सम्प्रदाय का हौबा खडा करके समाज और देश को बांटने वाली ताकतों का सफाया किया जायेगा। विशिष्टि अतिथि माता प्रसाद पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि बीते 12 गठबंधन की औपचारिक घोषणा होते ही कंेद्र और प्रदेश मे सत्ताशीन मोदी और योगी की सरकारांे की चूले हिल गयी हैं। इस लिए भाजपा के बडे कद के कदावर नेता इस गठबंधन को लेकर अनरगल बयान बाजी करते फिर रहे हैं। सपा और बसपा के एक दूसरे के करीब आने से प्रदेश में एक नये समाजिक संरचना का अभिप्रभाव उदय हुआ है। दोनों पार्टियों के नजदीक आने से समाजिक समरसता और भाईचारा का अटूट संबध गाढा होगा। इस लिए कार्यकर्तााआंे को अपने छोटे मोटे मतभेदों को भुलाकर समाज एवं राष्ट व पार्टी हित मंे काम करना होगा। इस अवसर पर बसपा लोग सभा प्रभारी आफबात आलम, पूर्व विधायक सपा लालजी यादव, पूर्व विधायक विजय पासवान, पूर्व विधायक भगवान दास, सैयदा खातून, उदयभान, अजय चैधरी, दिनेश चंद गौतम रामकुमार उर्फ चिनकू यादव, पटटूराम आजाद, मुनीराज राजभर, घनश्याम गौतम ने भी संबोधित किया। राजेन्द्र कन्नौजिया रतन सागर बी०वी०एफ०मुमताज अहमद सुहेल फारुखी राम मिलन भारती अफसर रिजिवी रामकृपाल मौर्य दृ मण्डल प्रभारी मुरली धर मिश्रा आदि सपा-बसपा के लोग उपस्थित रहे।