Sunday, 10 March 2019 7:57
G.A Siddiqui
सिद्धार्थ नगर। विधान सभा चुनाव के बाद अलग थलग रहे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व शोहरतगढ़ विधानसभा बसपा प्रभारी रहे मो0 जमील सिद्दीकी का आखिरकार अपने पुराने घर में वापसी हो गयी, यानी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। जमील सिद्दीकी सपा से सिद्धार्थनगर नगर पालिका के अध्यक्ष रहे उसके बाद बसपा से शोहरतगढ़ से विधान सभा का चुनाव लड़े। हालांकि चुनाव में उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा था, उसके बाद उन्होंने बसपा छोड़ कर राजनीत से फासला अपना लिया था। मगर लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही जमील सिद्दीकी एक लंबे समय के बाद रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सपा में शामिल हो गए। उक्त खबर से जनपद में सपा कार्यकर्तों में खुशी की लहर है, वही लोकसभा चुनाव में भी जमील सिद्दीकी के जुड़ने से सपा बसपा गठबंधन को भारी फायदा होने की प्रबल सम्भावना है। बता दे कि जमील सिद्दीकी ने राजनैतिक कैरियर की शुरूआत समाजवादी पार्टी से ही की थी, और कई अहम पदों पर आसीन रहकर अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वाहन भी किया ,औऱ नगर पालिका अध्यक्ष पद पर रहते हुए तो नगरपालिका की तस्वीर ही बदल डाली थी। आज भी श्री सिद्दीकी के विकास कार्यो की तारीफ लोगों की जबानी सुनी जाती है।