Wednesday, 10 April 2019 3:20
G.A Siddiqui
राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को बड़ा झटका दिया है। तीन जजों की बेंच ने राफेल डील पर सरकार की आपत्तियाों को खारिज कर दिया है। मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि जो कागज़ात अदालत में पेश किए गए वो मान्य हैं। कोर्ट में उन कागजातों को पेश किया गया था जो कि रक्षा मंत्रालय से लीक हो गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राफेल से जुड़े जो कागजात आए हैं, वो सुनवाई का हिस्सा होंगे।
कोर्ट के इस आदेश के बाद तमाम विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद कजेरीवाल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने मोदी सरकार पर जमकर सवाल उठाए हैं।
राफेल मुद्दे को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मोदी जी हर जगह कह रहे थे कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राफेल में क्लीन चिट मिली है।आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया कि मोदी जी ने राफेल में चोरी की है, देश की सेना से धोखा किया है और अपना जुर्म छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया।