Tuesday, 30 April 2019 9:32
G.A Siddiqui
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी संसदीय क्षेत्र में चुनौती देने के लिए 118 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। प्रदेश में 80 सीटों पर सबसे अधिक नामांकन वाराणसी में प्राप्त हुए है, सोमवार को नामांकन दाखिल करने के दिन देश भर से 87 उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर 397 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बताया कि सोमवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक वाराणसी में 118 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। शुक्रवार तक मात्र 31 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने बताया कि यूपी सहित अन्य प्रदेशों से भी उम्मीदवारों ने वाराणसी से नामांकन दाखिल किया है।