Saturday, 15 October 2016 02:15
admin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शनिवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई। उनकी यह वार्ता ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर हो रही है। दोनों नेताओं की मुलाकात वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन का हिस्सा है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा तथा कृषि समेत 18 समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी सम्मेलन में हिस्सा लेने गोवा पहुंच चुके हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने बताया कि अनौपचारिक डिनर के साथ ब्रिक्स की शुरुआत होगी। इससे पहले रूस, दक्षिण अफ्रीका और चीन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात होगी। विकास स्वरुप ने बताया कि हम सुरक्षा और रक्षा जैसे कई अहम मुद्दों पर परिणामदायक चर्चा की उम्मीद कर रहे हैं।