Thursday, 16 April 2020 3:11
G.A Siddiqui
अतिउल्लाह खान(मुम्बई)
मुम्बई।बांद्रा स्टेशन के पास प्रोटेस्ट Facebook पर पोस्ट करने के आरोप में विनय दूबे को किया गया अरेस्ट
एक्टिविस्ट विनय दूबे की गिरफ्तारी को लेकर बताया जा रहा है कि दूबे ने शोसल मीडिया पर *चलो घर की ओर* वीडियो पोस्ट करने का आरोप में गिरफ्तार किया गया
आरोप लगा है कि दूबे ने वीडियो में माइग्रेंट को वेहिकल सुविधा की सरकार से मांग किए हैं ताकि प्रदेशों में रह रहे लोग अपने अपने घर जा सकें यह भी कहा जा रहा है कि दूबे ने लोगों को भड़का कर इकट्ठा किए बांद्रा स्टेशन के पास जिस से सरकार के दिशा निर्देश लाकडॉउन का उलंघन किया गया है दूबे के बहकावे में आकर हजारों लोग रोड पर अा गए आज विनय दूबे को 21 अप्रैल तक के लिए पुलिस कस्टडी में देदिया गया है विनय दूबे एक सोशल वर्कर है जिन्होंने हाल ही में उन्होंने NPR NRC CAA के खिलाफ भी विरोध जताया था ऐसे में सवाल यह उठता है कि उसी दिन सूरत और गुजरात में भी हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा होती है वो भी अपने गांव जाने की मांग करते हैं उसी समय उसी दिन थाने जिले के मुंब्रा शहर स्थित हस्मत चौक पर भी हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो कर गांव जाने की मांग करती हैं तो इस दोनों जगहों पर किस के भड़काने पर भीड़ इकट्ठा हुई थी-