Tuesday, 04 August 2020 8:38
G.A Siddiqui
*अतीउल्लाह खान*
*महाराष्ट्र में आरटीओ जल्द ही E सिंग्नेचर के साथ 100% पेपरलेस हो जाएगा*
मुम्बई04अगस्त। रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस आरटीओ अब 100% पेपरलेस हो जाएगा कुछ दिनों में ही ई सिंगनेचर पर स्विच हो जाएगा स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने कहा कि इस से नागरिकों का टाइम बचेगा और उन्हें आरटीओ ऑफिस पेपर लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
स्टेट ट्रांसपोर्ट कमीशनर श्री शेखर का कहना है कि नागरिक अपने डाक्यूमेंट्स ऑथेंटिक कर के घर से ही सम्मिट कर पाएंगे
उन्हें पेपर के काम के लिए ऑफिस आने की ज़रूरत नहीं होगी उन्हें सिर्फ लियरनिंग और फाइनल ड्रायविंग टेस्ट के लिए जाने की जरूरत होगी ।
राज्य भर में आरटीओ में पेपर के लेनदेन लगभग 20लाख के महीने भरमे होते हैं जो अब जाध है डिजिटल हो जाएगा