Thursday, 28 October 2021 8.17pm
Nawaz Shearwani*
गोरखपुर-गीडा क्षेत्र से एक माह से अधिक समय से लापता बच्चों को पुलिस ने बिहार से किया बरामद
गोरखपुर । गीडा थाना क्षेत्र से 1 सितंबर से 10 वर्षीय लापता बच्चे की तलाश के लिए एसएसपी डॉ विपिन टांडा के निर्देश पर गीडा थाना प्रभारी विनय कुमार सरोज उप निरीक्षक सूरज सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह कांस्टेबल यादवेंद्र यादव के प्रयास से बच्चों को पुलिस ने बिहार से बच्चे को बरामद किया। बच्चे की बरामदगी पर क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान घटना का अनावरण किया।
क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे के गुमशुदा होने के संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत था और पुलिस बच्चे की तलाश में लगी हुई थी सोशल मीडिया के जरिये बच्चे के बिहार में होने की सूचना मिली। बच्चे को बरामद करने के लिए तत्काल टीम को रवाना किया गया।
10 वर्षीय बच्चे को दादा के सुपुर्द किया गया क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज ने खुद बच्चे को मिठाई खिलाई । बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली टीम को पुरस्कार के लिए क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज ने एसएससी सिफारिश की है।