Saturday, 11 February 2017 04:00 PM
admin
दिनांक 10 फ़रवरी, शुक्रवार को रायबरेली ज़िले के लालगंज नगर पंचायत में ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन का कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया,
जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए और उन्हें पार्टी की नीतियों और विचारों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चौधरी सलमान नदवी ने की और संचालन सिराजुलहसन ने किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मेराज शब्बागी ने देश-प्रदेश की स्थिति पर विचार प्रकट करते हुए राज्य और केंद्र की सरकारों पर निशाना साधा,
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबन्दी के नाम पर देश में बड़ा घोटाला किया व प्रदेश सरकार ने खनन, ठेकों और नौकरियों के नाम पर खूब घोटाला किया।
प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य चौधरी सलमान नदवी ने भी अपने वक्तव्य में सरकार पर जम कर निशाना साधा,
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का मुसलमान 70 सालों से लुटता-पिटता आ रहा है।
सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट के अनुसार मुसलमान अतिदलित,अतिगरीब और अतिपिछड़े हो चुके हैं,
और इसका एकमात्र कारण मुसलमानों की राजनीति से दूरी है,
आगे उन्होंने कहा कि मुसलमानों का पिछड़ापन चार प्रकार से है, राजनैतिक,शैक्षिक,सामाजिक और आर्थिक और इस पिछड़ेपन को दूर करने का रास्ता राजनीति से हो कर गुज़रता है,
जिस दिन प्रदेश का मुसलमान राजनैतिक पिछड़ेपन को दूर कर लेगा सभी पिछड़ेपन स्वतः दूर हो जाएंगे।
उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील भी की और तन,मन,धन,लगन से पार्टी को आगे बढ़ाने को कहा।
इस अवसर पर सैयद शौकत सुलतान को ज़िला महासचिव, मोहम्मद अख़्तर को ज़िला सचिव, मोहम्मद अबरार को जिलाध्यक्ष यूथ व मोहम्मद ज़ुबैर को नगर अध्यक्ष यूथ लालगंज की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।