Monday, 20 February 2017 11:00 PM
Nawaz Shearwani
सचल दल की टीम ने रविवार को एक निर्दल प्रत्याशी के प्रचार वाहन को सीज कर दिया। प्रत्याशी बिना परमिशन के गाड़ी लेकर घूम रहे थे। प्रत्याशी पर आचार संहिता का केस भी दर्ज कराया गया। वहीं लुअठही में तीन बाइक में भाजपा के पोस्टर, झंडा मिले। पुलिस ने तीनों गाड़ी पर जुर्माना लगाया।
सचल दल के प्रभारी नायब तहसीलदार डॉ. संजीव कुमार दीक्षित ने बताया कि निर्दल प्रत्याशी ई. प्रभाशंकर त्रिपाठी गाड़ी से प्रचार कर रहे थे। जांच के दौरान उनकी गाड़ी का प्रचार करने का परमिशन नहीं मिला। उन्होंने प्रचार वाहन को तत्काल सीज कर दिया। खोरमा गांव के रहने वाले प्रत्याशी ई. प्रभा शंकर त्रिपाठी पर आचार संहिता के उल्लघंन करने के तहत कार्रवाई की गई। लुअठही चौराहे पर तीन बाइकों पर भाजपा का झंडा लगा था। गाड़ियों की डिकी से पार्टी के पोस्टर और झंडे मिले। जिसे टीम ने जब्त कर लिया। तीनों बाइकों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।