Wednesday, 15 March 2017 09:37 PM
Nawaz Shearwani
" Evm हटाओ- देश बचाओ "
आंदोलन का समर्थन करते हुए आज गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्द्यालय के मुख्य द्वार पर evm व् चुनाव आयोग के खिलाफ जबरजस्त विरोध प्रदर्शन किया ।
अम्बेडकरवादी छात्रसभा के तत्वाधान में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों ने चुनाव आयोग की धांधली के विरुद्ध उग्रता दिखाई और evm हटाओ - लोकतंत्र बचाओ, सुप्रीम कोर्ट के नियमो का अनुपालन करो , यूपी चुनाव रद्द करो , चुनाव आयोग मुर्दाबाद जैसे नारे लगाते हुए विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के सामने अफरा तफरी मचा दी, धीरे धीरे आस पास से गुजरते लोग भी छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन में आकर समर्थन देने लगे । माहौल उग्र होने की सूचना पाकर विश्वविद्यालय पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी वहाँ पहुचे और छात्रों को मान मनौवल कर प्रदर्शन समाप्त कराया । छात्रों का कहना था कि evm मशीनों ने लोकतंत्र की हत्या की है, हम चुप नही बैठेंगे और वोट घोटाले के पर्दाफाश तक आंदोलन जारी रखेंगे ।
Evm और चुनाव आयोग के विरूद्ध छात्रों के इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अम्बेडकरवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह पासवान ने मिडिया के लोगो से बताया कि चुनाव आयोग ने एक विशेष पार्टी को लाभ पहुचाने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उलंघन करते हुए बिना vvpat प्रयोग किये चुनाव कराया और टेम्पर्ड evm मशीनो का प्रयोग किया , उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिपराइच विधान सभा के प्रत्याशी बहादुर निषाद ने evm मशीनो की गड़बड़ी भांपते हुए दिनांक 28.1.17को चुनाव आयोग को पत्र देकर अपने विधान सभा में vvpat लगाने की मांग की थी पर चुनाव आयोग ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया और "सेट" सीटो पर ही vvpat लगाया । उन्होंने की इस बात का कोई बहस ही नही है कि evm मशीनो के साथ छेड़छाड़ हो सकती है कि नहीं, इस बात को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने 8.10.13 के जजमेंट में ही कह दिया है कि vvpat के बिना evm पर भरोसा नही किया जा सकता । उन्हीने कहा की हम छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा ।
इस अवसर पर सुनील कुमार पासवान , कमलेश यादव, सोनू सिद्धार्थ, अमरेश गुप्ता, सचीदानंद यादव, प्रवीण कुमार गौतम, अंशुमान सिंह, विद्यानंद सोनकर, दीपक कुमार, राहुल भारती, हैरी सिह, दीपक मद्देशिया, अनूप कुमार, अमित निराला, दयानंद पासवान, भास्कर चौधरी, सोनू , अरुण गुप्ता, विष्णु राही, कुलदीप यादव, वकील निषाद, राधेश्याम निषाद समेत भरी संख्या में अम्बेडकरवादी छात्रसभा के सदस्य उपस्ति रहे