Wednesday, 23 December 2020 9:08
G.A Siddiqui
शैलेंद्र पंडित
सिद्धार्थनगर: किसान बिल का विरोध करते हुए डुमरियागंज सांसद का मुख्यालय स्थित आवास का घेराव करने जा रहे,काग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बुद्धवार को काग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के अगुवाई मे डुमरियागंज से काफिला निकला जो बस्ती जनपद के रूधौली होते हुए,जनपद की सीमा लोहरोली प्रवेश किये,तो वहां पहले से मुस्तैद डिड़ई पुलिस उन्हे गिरफ्तार कर डा. दशरथ चौधरी फार्मेसी कालेज मे कैद कर लिया गया।
इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर डॉ0 चंद्रेश उपाध्याय की अगुवाई में सांसद जगदम्बिका पाल के आवास का घेराव करने जा रहे ज़िला सचिव सादिक़ अहमद,जिला महिला अध्यक्ष किरण शुक्ल,रंजना मिश्रा, आमिर मोईन इत्यादि नेताओ को गिरफ़्तार कर कर लिया गया ।
काग्रेस कार्यकर्ता किसान बिल के विरोध मे जगह जगह अपने काफिले को रोक कर ताली बजाते हुए भाजपा सरकार का विरोध कर रहे थे। काफिले मे प्रदेश सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष डा.रमेश चौधरी,ओंमकार नाथ पाण्डेय,कृष्ण मोहन चौधरी,अनिल राय,राकेश कन्नौजिया,बृजभान,अंकित चौधरी,शाहिद अली,सुनील कुमार सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह, बैजनाथ शुक्ला व हमारियो द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में बांसी नगर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश रेल के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष अभिनय राय के साथ जिला महासचिव राजन श्रीवास्तव जिला सचिव मोहिन खान नगर अध्यक्ष जुल्फिकार अहमद वाजिद अली शाह एवं इकबाल खान के साथ तमाम कांग्रेसी अधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ किसानों के समर्थन में पटेल नगर चौराहा पर प्रदर्शन करते समय स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया और बाद में जिला उपाध्यक्ष अभिनय राय के पटेल नगर मोहल्ला स्थित उनके आवास पर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया गया हाउस वाले सभी लोगों को शाम 4:00 बजे मुक्त कर दिया गया ।