Sunday, 10 January 2021 9:30
G.A Siddiquiअरसद खान
लुम्बिनी। नेपाल में चल रही सियासी सरगर्मी ने पार्टी के भीतर आंतरिक संघर्ष और व्यक्तिगत झुकाव की वजह से लोकतंत्र खतरे में आ गया है। आज संविधान के सार को फंसाकर प्रतिनिधि सभा को भंग करके ओली ने लोकतंत्र को फंसा दिया है।
उक्त आशय नेपाल राष्ट्र रूपनदेही लुम्बनी आँचल कांग्रेस पार्टी के सांसद भरत कुमार शाह ने शनिवार को लबनी स्थित गोल्ड भट्टे पर मिसबाहुद्दीन उर्फ बल्ली और इकरामुद्दीन खान द्वारा आयोजित कायर्क्रम के दौरान कही। कार्यक्रम के दौरान श्री शाह मौजूद लोगों से मुखातिब होते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और निराकरण का आश्वासन भी दिया। देश की सियासी समीकरण पर चर्चा करते हुए श्री शाह ने आगामी रणनीति की रूपरेखा तैयार कर कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देश दिए। उक्त अवसर पर रूपनदेही विधायक फकरुद्दीन खान, सदरुद्दीन खान, सईद खान, वसीउल्लाह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।