Friday, 03 September 2021 7:13
G.A Siddiqui
प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी के माध्यम से बसपा ने ब्राह्मणों का सम्मेलन किया
विधानसभा बांसी मे सतीश मिश्र ने किया एकजुटता का आव्हान
शैलेन्द्र पंडित
बांसी। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बांसी के एक मैरिज हाॅल में प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।तयशुदा कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण किया है। "ब्राम्हण शंख बजाएगा, हाथी बढता जाएगा, हाथी नहीं गणेश है ब्रम्हा विष्णु महेश है" आदि नारों से पंडाल गूंजता रहा।दोपहर बाद 03:39 पर सतीश चंद्र मिश्रा का आगमन हुआ।शंख की ध्वनि वेद मंत्रों और फूलमालाओं से स्वागत किया गया।स्मृति चिन्ह में मुकुट,गदा फरसा,मूर्ति,पुस्तक,फोटो अंग वस्त्र गणेश प्रतिमा,बुद्ध का फोटो,प्रतिमा आदि का भेंट किया गया।बसपा नेता नकुल दूबे ने कहा कि भाजपा कदम कदम पर ब्रह्मण समाज का अपमान किया हैअब समय आ गया है कि समाज को दिशा देने वाला समाज भाजपा की बोरिया बिस्तर बांध कर उत्तराखंड पहुंचा दे। 03:54 पर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने आए हुए लोगों का नाम लेकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गोष्ठियों का कार्यक्रम 23जुलाई से अयोध्या से रामलला का दर्शन करने के बाद शुरू किया। कुल 72 जिलों में प्रबुद्ध संगोष्ठी का आयोजन किया गया।अंतिम आयोजन लखनऊ में होगा जिसमे बहन जी स्वत: मौजूद रहेंगी। सपा कार्यकाल में दलित और ब्रह्मण समाज सरकार के निशाने पर होते हैं।सपा का शासन आराजकता से भरे होते हैं।उनको हटाने के लिए समाज ने बीडा उठाया था।ब्राह्मण समाज का नाम भी कोई मंच से नहीं लेता था।बहन जी ने हमें मौका दिया कि जाओ समाज की आवाज उठाओ।आज ब्राह्मणों की चुन चुन कर हत्या हो रही है।सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। ब्राह्मण समाज की एकता आज बहुत जरूरी है।यूपी में ब्राह्मण16 प्रतिशत हैं।लगभग 03 करोड लोग इकट्ठा होकर समाज और राजनीति की दिशा बदल सकते हैं।बहन जी ने नया नारा दिया जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। सीट जीतने के लिए 30 प्रतिशत होना चाहिए और इसके लिए अल्पसंख्यक और दलित समाज के बीच भाईचारा बनाया गया जिसका नाम सोशल इंजिनियर दिया गया।आज बडा तबका हमारे साथ है, पिछले चुनावों में ब्राह्मण समाज ने अपना धर्म निभाया है।पूर्ण बहुमत में बहन जी ने समाज के लिए बढ चढकर कार्य किया है। समाज के हर क्षेत्र मे ब्राह्मणों को पूरा सम्मान दिया है। जितने भी महत्वपूर्ण पोस्ट थे सबमें ब्राह्मण समाज को पूरा सम्मान दिया।कार्यक्रम का संचालन ओपी त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम में नकुल दूबे,दिनेश चंद्र, विनय शंकर तिवारी,सैय्यदा खातून,अरशद खुर्शीद खान,पवन शर्मा भगवान दास केके गौतम,पीआर आजाद,दिनेश चंद गौतम राजकुमार आर्य कुलदीप मणि मिश्र,संजीव चौबे वीएन त्रिपाठी, गुड्डू बाबा,राकेश दत्त त्रिपाठी, विपुल द्विवेदी के शमीम अहमद के अतिरिक्त सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।