Monday, 13 September 2021 3:34
G.A Siddiqui
मांगें पूरी न होने तक धरना अनवरत रहेगा जारी
शैलेन्द्र पंडित
सिद्धार्थनगर। किसानों के समस्याओं को लेकर भाकियू(अराजनैतिक) का धरना बांसी तहसील परिसर में सातवें दिन जारी रहा।
दिनांक 07-09-2021 से चल रहे धरने में संगठन के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा गेहूं क्रय केंद्र पर फर्जी खतौनी लगाकर हुए खरीद की जांच की सूची के साथ खरीद का विवरण मांगा है और कोटेदारों द्वारा प्रति यूनिट में की जा रही कटौती की जांच, तहसील अंतर्गत नासिरगंज के टोला दनियावर में खलिहान के जमीन पर अवैध निर्माण पर तहसीलदार व कानूनगो के विरूद्ध कार्यवाही, खारिज दाखिल व वरासत में अवैध वसूली बंद करने, बाढ राहत की सूची,तहसील अंतर्गत कितने लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों की सूची,विद्युत विभाग द्वारा चाइनीज मीटर लगाकर गलत तरीके से आ रहे विद्युत भुगतान को रोकने के साथ बांसी- धानी मार्ग पर किसानों के मुआवजे का भुगतान कराए जाने की मांग की है।इसके साथ चेतिया जिगिनहवा मार्ग बांसी धानी मार्ग के निर्माण को गुणवत्ता पूर्वक कराए जाने की मांग की है।चेतिया ग्राम पंचायत में हुए चकरोड पर नये निर्माण को हटाए जाने की मांग की है। लगभग 11 बजे से चल रहे धरना प्रर्दशन मेें वक्ताओं ने तहसील प्रशासन पर मौन होकर भ्रष्ट कर्मियों को शह देने की बात कही।बातचीत के दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने कहा कि यहां के एसडीएम तहसील कसे डर रहे हैं इसलिए कोई भी सुनवाई नहीं हो रहा है।लगातार सातवें दिन का धरना साबित कर रहा है कि शासन प्रशासन किसानों पर ध्यान नहीं देना चाहती है।हमारी सभी मांगे नैतिक रुप से सही है।हमारा आंदोलन अभी और चलेगा।जिलाधिकारी महोदय आएं और हमारी मांगों को सुनें।इस दौरान किसानों का गगनभेदी नारे गूंजते रहे। दूरदराज गांवों से आए सैकड़ोों की संख्या में किसानों मेें काफी महिलाएं उपस्थित रहीं।इस दौरान वक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर तालाबंदी की बात कही और चेतावनी दी कि मांगे पूरी होने तक धरना चलता रहेगा।दोपहर 01 बजे के करीब तेज बारिश के कारण कार्यकर्ताओं को तहसील परिसर अंदर शरण लेना पडा। बारिश समाप्त होने के बाद कार्यकर्ता दुबारा धरना स्थल पर पहुंच गए।इस दौरान बस्ती मंडल उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडेय, जिला सचिव अनिल कुमार मौर्य, जिला महामंत्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, घनश्याम चौरसिया, देवेंद्र नाथ मिश्रा, अरविंद चौधरी, हरिश्चंद्र चौधरी, रामानंद राय ,विंदा पांडेय, सूर्य नारायण यादव ,मथुरा पांडेय के साथ बडी संख्या मे किसान उपस्थित रहे।