Friday, 24 March 2017 08:23 PM
admin
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) के उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव सैय्यद रफत रिज़वी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है ।
प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा ये बताया कि सैय्यद रफत रिज़वी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार ये कार्यवायी की गयी है ।
सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने जो बाबरी मस्जिद के मसले पर निर्देश दिया था कि आपसी समझौते से दोनों पक्ष फैसला कर लें तो माननीय ओवैसी साहब ने इस फैसले पर टिप्पणी किया था कि हम आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ हैं और सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा वो हमें मंजूर होगा अब बात-चीत का कोई मसला नहीं है हम समझौता नही करना चाहते माननीय सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाये । जिसके विपरीत जाते हुए AIMIM उ०प्र० के महासचिव सैय्यद रफत रिज़वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम बैठकर बात-चीत कर समझौते के लिए तैयार हैं। पार्टी विरोधी एवं पार्टी गाइडलाइन के विपरीत प्रेस कॉन्फेंस कर बयानबाजी करने के आरोप में AIMIM पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
AIMIM उ०प्र० के पूर्वांचल प्रभारी हाजी अली अहमद ने कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए आदेश है और उसका स्वागत है पार्टी गाइडलाइन के खिलाफ बोलने वाले को पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं है।