Saturday, 25 March 2017 10:15 AM
admin
ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन (उ०प्र०) के महासचिव सैयद रफ़त ज़ुबैर रिज़वी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के तहत निष्कासित कर दिया गया है।
ग़ौरतलब है कि सैयद रफ़त ज़ुबैर रिज़वी ने बाबरी मस्जिद के विवादित मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी लाइन से हट कर बयान दिया था,
हालाँकि पार्टी अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के मुताबिक़ पार्टी इस मुद्दे पर ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ है।
प्रदेश कार्यसिमिति सदस्य मो० शोएब आज़म ने प्रदेश महासचिव सैयद रफ़त ज़ुबैर रिज़वी के निष्कासन को सही ठहराते हुए कहा कि पार्टी के खिलाफ जो भी जाए उसे फ़ौरन पार्टी से बाहर किया जाना चाहिये माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जो निर्णय लिया हम उसका स्वागत करते हैं।
पूर्वांचल प्रभारी हाजी अली अहमद ने कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का निर्णय हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए आदेश है और उसका स्वागत है पार्टी के दिशानिर्देश के विरुद्ध बोलने वाले को पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चौधरी सलमान नदवी ने कहा कि ये 'कड़ा फैसला' और 'बड़ा सन्देश' है कि जो भी व्यक्ति पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा उसे तत्काल निष्काषित किया जाएगा।
चाहे वो कितना ही वरिष्ठ पदाधिकारी क्यों न हो,
क्योंकि कोई भी नेता पार्टी से बड़ा नहीं होता।
पार्टी अध्यक्ष का निर्णय ही अंतिम एवम् सर्वमान्य होता है।