Monday, 27 March 2017 06:15
Chaudhary Salman Nadwiलखनऊ,आल इंडिया मजलिसे-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई,
जिस में विधानसभा चुनाव में हुई हार पर मन्थन करते हुए पार्टी को बूथ स्तर पर मज़बूत करने के लिए कार्यकर्ताओं और पधिकारियों से कड़ी मेहनत के लिए कहा गया।
बैठक को संबोधित करते हुए शौकत अली ने कहा कि लोकतंत्र में हम जनता के द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करते हैं, और अपनी शिकस्त कुबूल करते हैं।
साथ ही उन्होंने अपने उम्मीदवारों और पधिकारियों से कहा कि इस चुनाव के नतीजे से मायूस ना हों,
हमारा एजेण्डा जनता की सेवा करना है।
प्रदेश की मौजूदा हालात पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव के नतीजों ने तथाकथित सेक्युलर ताक़तों को बेनकाब कर दिया है,उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद से आज तक जो लोग भाजपा और संघ का डर दिखा कर मुसलमानों का वोट ले रहे थे वो बेनकाब हो गए उन लोगों ने वोट तो लिया लेकिन कभी भी मुसलमानों के मसाएल में दिलचस्पी नहीं ली और हमेशा ज़ुल्म करते रहे।
शौकत अली ने कहा कि मौजूदा सरकार ने बूचड़खानों और छोटे स्तर के गोश्त कारोबारियों के साथ जो दमनकारी नीति अपनाई है,
उसके विरुद्ध प्रदेश स्तर पर आन्दोलन किया जाएगा।
बैठक का संचालन सदरूलहक़ खालिदी ने किया,
बैठक में AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद आसिम वक़ार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चौधरी सलमान नदवी,युवा नेता सादिक़ अली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुएब आज़म, युवा नेता फ़ैज़ान ख़लील नदवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हकीम अब्दुस्सलाम खान एवम् सभी प्रत्याशियों व ज़िलाध्यक्षों समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।