Tuesday, 18 October 2016 11:14
admin
पचपेड़वा।
उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी एआइएमआईएम की जड़े मजबूत करने में लगे पार्टी के अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि हमको शरीयत में दखलंदाजी कतई स्वीकार नहीं है। लोकतंत्र में अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाना जायज है। संविधान में सभी धर्म की मान्यताएं हैं।
ओवैसी ने सवाल उठाया की देश में कई जाति, संप्रदाय और इलाके के लोग रहते है।
सबकी अपनी संस्कृति है ऐसे में यहाँ सामान आचार सहिंता लागु नही की जा सकती उन्हों ने साफ कहा की सरकार धार्मिक मामलो में न खुदे तो बेहतर है
सपा पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद अखिलेश यादव के तेवर बदल गए हैं। जब वह अपने पिता मुलायम सिंह यादव तथा चाचा शिवपाल सिंह यादव को आंखें दिखा रहा है तो फिर जनता का क्या हाल होगा।
ओवैसी इतने पर ही नहीं रुके और कहा कि बेटा बाप व चाचा का नहीं हुआ वह आप लोगों का क्या होगा। आप लोग अब उसकी बात पर यकीन मत करना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तथा संघ के लोग कहते हैं की मोदी का विरोध करने वाला देश विरोधी है तो हम कौम व आवाम के लिए वह विरोध करते हैं।
ओवैसी ने कहा कि सरकार हमसे डर गयी है मेरे उपर भड़काऊ भाषण का आरोप लगा कर मुझे परमीसन नही देती अगर मुसलमानो की हक़ और हुक़ूक़ की बात करना भड़काऊ भाषण है तो जब तक जिंदा हु भड़काऊ भाषण करता रहूँगा
ओवैसी ने कहा में लीडर बनने नही तुम्हे लीडर बनाने आया हु। अवाम से आपस में इत्तेहाद पैदा करने के लिया कहा जनसभा में मौजूद प्रदेश अध्यछ शौकत अली, पूर्वांचल प्रभारी हाजी अली अहमद , कलीम जमाई, हमीद संजिरी, पचपेड़वा प्रभारी मंज़ूर आलम, साजिद हसमत, लालबाबू आदि उपस्थित रहे।