Tuesday, 11 October 2016 10:20
admin
अक्टूबर माह के शुरुआत में नवरात्रि के अवसर पर फ्लिपकार्ट ने 'बिग बिलियन डे' और अमेजन ने 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' से करोड़ों का कारोबार किया। इसके बाद दोनों ही ई-कॉमर्स कंपनियां अक्टूबर महीने में ही दो अन्य धमाकेदार इवेंट लाने का प्लान बना रहे हैं। 3 से 5 दिन के इवेंट के दौरान दोनों ही कंपनियों को यूजर्स द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग की रुचि खूब देखने को मिली। ऐसे में दिवाली के पहले जल्द ही 'बिग बिलियन डे' जैसे शॉपिंग इवेंट आएंगे, लेकिन अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई है।
दिवाली पर क्यों ला रहे हैं सेल?
पिछले सालों में फेस्टिवल के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड इनती नहीं थी, जितनी की इस बार देखने को मिली। फ्लिपकार्ट और अमेजन ने कई गुना ज्यादा ब्रिकी की। जुलाई और अगस्त में जितनी कमाई नहीं हुई, उससे अधिक फेस्टिवल इवेंट दौरान कमाई की है। हालांकि अमेजन की कमाई फ्लिपकार्ट से अधिक है। इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट को अमेजन की बराबरी करने के लिए कम समय में प्रोडक्ट डिलेवरी या फिर लो प्राइस जैसे लुभावने ऑफर्स लाने पड़ेंगे। इन्हीं कारणों की वजह से दोनों ही ई-कॉमर्स कंपनी दिवाली से पहले ऑनलाइन शॉपिंग के दो इवेंट ला सकते हैं।
फ्लिपकार्ट-अमेजन ने नवरात्रि में कितनी हुई कमाई?
फ्लिपकार्ट ने नवरात्रि के बिग बिलियन डे इवेंट में 1.5 करोड़ तक तो वहीं अमेजन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल इवेंट में 1.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फ्लिपकार्ट के मालिक बिन्नी बंसल और अमेजन इंडिया के चीफ अमित अग्रवाल ने यह जानकारी दी। हालांकि अमित ने यह नहीं कहा कि वह इवेंट को जरूर लाएंगे, लेकिन प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स देंगे।
स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिले ऑफर्स
बिग बिलियन डे पर फ्लिपकार्ट ने ऑईफोन और स्मार्टफोन पर ऑफर्स दिए। तो वहीं अमेजन ने टीवी के अलग-अलग ब्रांड के एक्चुअल प्राइस से कम दामों पर ऑफर्स दिए। इतना ही नहीं, अमेजन ने तो इस बार के इवेंट में नए ऑनलाइन यूजर्स को भी जोड़ा है, जो अभी तक अमेजन की साइट पर आकर शॉपिंग नहीं करते थे।