Saturday, 23 September 2017 05:29 PM
admin
सिद्धार्थनगर कार्यालय। जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं स्वरोजगार बंधु, एकल मेज व्यवस्था, विद्युत भार स्वीकृति/टी0सी0 आफर की प्रगति आदि के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी प्रमोद शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अध्यक्ष उद्योग बंधु से जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2017-18 की प्रगति बढ़ाये जाने के साथ ही साथ समिति की बैठक कराकर और आवेदन बैंको को प्रेषित किये जायें। उपायुक्त उद्योग उपेन्द्रनाथ पाण्डेय ने बैठक में जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत भौतिक लक्ष्य 65 तथा वित्तीय लक्ष्य 128.93 लाख प्राप्त हुआ है। डी0एस0टी0एफ0सी0 द्वारा चयन कर 50 मामलों के सापेक्ष मार्जिन मनी रू0 144.30 लाख आनलाइन सम्बंधित बैंको को प्रेषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बैंको द्वारा 14 मामलों में मार्जिन मनी रू0 43.72 लाख बैंको द्वारा स्वीकृति प्राप्त हुई है। माह सितम्बर 2017 में इस योजना में संशोधित लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 11.10.2017-16.10.2017 तक सभी बैंको में आनलाइन ऋण आवेदन-पत्र प्रेषित किये जाने का निर्देष दिया गया है।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 30 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। चयन समिति द्वारा साक्षात्कार किया गया है। प्रगति बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग आयोग, अनुसूचित जाति, वित्त विकास निगम, औद्योगिक एवं व्यापारिक, सुरक्षा फोरम आदि के सम्बन्ध में प्रगति बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में खादी ग्रामोद्योग अधिकारी शिवदत्त, हरिशचन्द्र पाण्डेय, लीड बैंक से जनई प्रसाद एवं उमाशंकर विश्वकर्मा उपस्थित रहे।