Friday, 09 March 2018 8:13
G.A Siddiqui
बस्ती।सिरिया में हो रहे मजलूमों के हत्या के विरोध में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के द्वारा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शोयब आज़म की अगुवाई में एक शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकाल कर राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। दिए गए ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि आधुनिक हथियारों द्वारा सीरिया में हो रहे जुल्म को बंद किया जाय।संयुक्त राष्ट्र इस संबंध में हस्ताक्षेप करे।अल आसद के खेलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत में हत्या का मुकदमा चलाये। रिफियूजी कैम्पो में रह रहे सीरिया की जनता को उचित मात्रा में खाद्य सामग्री व दवाईओ का प्रबंध किया जाय।भारत मे तैनात सीरिया के राजदूत को वापस सीरिया में भेज कर अपने सारे सम्बन्धो को खत्म करें। पिछले कई सालों से अबतक सीरिया में लगातार ज़ुल्मज्याति हो रही है जिससे सामान्य जीवन त्रस्त है तबाही व बर्बादी का ये आलम है कि बच्चे बूढ़े औरते अपने देश मे उज्ज्वल भविष्य के बजाय मौत की कामना कर रहे है।लेकिन विश्व के ठेकेदार अमेरिका समेत सारे देश मौन धारण किये हुए है। हमारी भारत सरकार से माग है कि सीरिया से अपने सभी नैतिक सम्बन्धो को तत्काल खत्म करें। ताकि बशर अल असद की ताना शाही और उसके शासन काल से बचाया जा सके। अगर हमारे उपयुक्त मागो को न माना गया तो एमिम राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगी।
इस अवसर पर शादाब मेराज अहमद जिला सचिव ,हरप्रीत सिंह संयुक्त सचिव,मो0 इसुफ़,इरफान अंसारी,एजाज अहमद,साहिल सलमान, फारूक अहमद,नाज़िम अंसारी,सलमान ओबैसी,दिलावर अमीन,रजीउद्दीन,मो0 ज़ैद,मो0 आसिफ,अब्दुल वहाब आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।