Saturday, 12 December 2020 7:08
G.A Siddiqui
शैलेन्द्र पंडित
बांसी ।माघ मेला मैदान स्थित नगर पालिका के मैरेज हाल में मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना के तहत तहसील क्षेत्र के 12 जोड़ो का विवाह शनिवार को संपन्न हुआ । समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा व परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि बेटी का विवाह बहुत ही पुनीत कार्य है । उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने सामूहिक विवाह का आयोजन कर गरीबोंं को अपनी बेटी का विवाह करने का सुनहरा अवसर दिया है । इससे पूर्व गरीबोंं को बेटी के विवाह के लिए काफी परेशान होना पड़ता था । उन्होने कहा कि इस योजना के तहत बिना किसी भेदभाव के बेटियों का विवाह किया जा रहा है । धार्मिक रीति रिवाज से विवाह होने के उपरांत विकास खंड बांसी व खेसरहा के चार चार , मिठवल के तीन व नगर क्षेत्र के एक कुल बारह जोड़ो को स्वास्थ्य मंत्री ने प्रमाण पत्र दिया । इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता , तहसीलदार अरुन कुमार वर्मा , बी डी ओ सुशील कुमार पांडेय , रघुनाथ सिंह ,ई ओ अरविंद कुमार , ए डी ओ पंचायत जय प्रकाश राय ,जोगिंदर मिश्र जोगी बाबा , ईश्वर चंद्र दूबे , आनन्द शंकर मणि , प्रभाष्कर राय , गिरीश पांडेय सहित काफी संख्या में सामूहिक विवाह में आये दंपतियों के परिजन व सगे संबन्धी उपस्थित थे ।