Wednesday, 24 June 2020 4:13
G.A Siddiquiडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए गए सद मार्गों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी: कुंवर अभय प्रताप सिंह
स्वास्थ्य मंत्री के आवास राजमहल में डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया
शैलेन्द्र पंडित
बांसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बांसी राजमहल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया । स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के पुत्र युवा भाजपा नेता कुंवर अभय प्रताप सिंह द्वारा चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे तथा उन्होंने अपना पूरा जीवन काल में देश की भलाई के लिए ही काम किया और खुद को देश की खातिर समर्पित किया ऐसी शख्सियत को मैं नमन करता हूं और हम सबका दायित्व है की हम सभी उनके पद चिन्हों पर चलकर देश और समाज के विकास के लिए काम करें तभी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर जोगी पंडित, जिला मंत्री भाजपा आनन्द शंकर मणि त्रिपाठी , मंडल अध्यक्ष बांसी देहात संजय श्रीवास्तव, शैलेंद्र दुबे, अभिषेक त्रिपाठी, निखिल सिंह, विमल चौरसिया ,राम अजोर तिवारी, रघुनंदन सिंह, अच्युता मणि त्रिपाठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।