Saturday, 18 July 2020 7:29
G.A Siddiqui
जलनिकासी के लिए रोडवेज चौराहा की चल रही है खुदाई ।अंडर ग्राउंड नाले की खुदाई व सफाई होने से कई वार्डों में जलजमाव से मिलेगा निजात: मो. इदरीश भाई
शैलेन्द्र पंडित
बांसी।सिद्धार्थनगर ।नगरपालिका परिषद बांसी क्षेत्र के अशोकनगर वार्ड में बरसात के दौरान जल जमाव से दर्जनों लोगों के घरों में पानी घुसने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष मो. इदरीश राईनी"पटवारी" की पहल पर एनएच द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है इसके लिए सभासद प्रतिनिधि पप्पू के अथक प्रयास भी रहा है
नगरपालिका परिषद बांसी क्षेत्र में बरसात के दौरान जलजमाव की समस्या से कई मोहल्ले में पानी घुस जाता है जिससे नगरवासियों को दिक्कत हो रही थी । उपजिलाधिकारी बांसी शिवमूति सिंह एनएच के जिम्मेदारों के साथ निरीक्षण कर गत दिनों यह देखा था ।
दरअसल अशोकनगर वार्ड में नाली की जाम होने और अतिक्रमण कर लोगों के घर बना लेने से नाला जाम हो गया और वार्डो में परेशानी बढ गयी थी। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष मो. इदरीश राईनी "पटवारी"ने कहा अब इस नाले की खुदाई व सफाई से अशोकनगर,आर्यनगर ,टेकधर नगर सहित और भी वार्डो का पानी तिलक स्कूल से होकर प्रतापनगर वार्ड के ताल में गिरेगा जिससे जल जमाव की समस्या हल हो जायेगी।