Saturday, 17 March 2018 7:54
G.A Siddiqui
सुखचैन सिंह
पंजाब (जंडियाला गुरु)1 17 मार्च। गांव रैया में सभी यूनियनों ने दुकानदारो ने अपनी दुकानें सारा बजार बंद करके प्रशाशन के खिलाफ सबी दुकानदारो ने इकठे होकर भारी गिनती में जीटी रोड रैया से सारे बजारो से होते हुए रोष मार्च निकाला क्यों कि दुकानों में लगातार ही लूटपाट डकैती हो रही है हर दुकानदार के दिल मे खोफ बैठ गया है कि जब मर्जी कुछ भी हो सकता है लुटेरो को पुलिस का कोई भी डर नही है माली नुकसान तो हो ही रहा है पर अब जानी नुकसान का भी डर पैदा हो गया है ।तीन दिन पहले कंग ट्रेडिंग कंपनी से 10 लाख 66 हजार की लुटेरो ने डकैती की और वह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी आ गए पर पुलिस उनको पकड़ने में नाकाम रही है इस कारण आज रैया के सभी यूनियनों ने इकठा होकर रोष मार्च निकाला और सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक सारा रैया बंद रहा फिर एस एस पी परमपाल सिंह के हुक्म पर ब्यास के एस एच् ओ K-S-संधू ने पहुच कर दुकानदारो को यह विशवास दिलाया कि आगे से कोई भी वारदात नही होने दी जाएगी जब तक मै यहा पर हु और उन लुटरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा हम पूरी तरह से छापेमारी कर रहे है आप लोग हमारा थोड़ा साथ दो और जिस किसी को भी कुछ पता चलता है हमे खबर करो हम उसी समय तुरन्त कारवाई करेगे ।