Thursday, 12 April 2018 02:50 PM
Chaudhary Salman Nadwi
लखनऊ ब्यूरो। बुधवार दिनांक 11 अप्रैल को लखनऊ के कैम्पल रोड स्थित जमीयत अहल-ए-हदीस के ज़िला कार्यालय पर कार्यकारिणी के प्रमुख सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई,
जिसकी अध्यक्षता जमीयत अहल-ए-हदीस लखनऊ के जिलाध्यक्ष डॉ० शाहिद मुबीन नदवी ने की व संचालन सूचना एवं प्रसारण विभाग के प्रबंधक फैज़ान ख़लील नदवी ने की।
इस अवसर पर आगामी 15 अप्रैल को लखनऊ के रामाधीन उत्सव भवन (निकट-आईटी चौराहा) में होने वाले ज़िला स्तरीय इस्लाह-ए-मुआशरा कॉन्फ्रेंस (सामाजिक सुधार सम्मेलन) के विषय में विस्तृत चर्चा हुई व कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक तनवीर अहमद सिद्दीक़ी ने सभी सदस्यों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया व 'टीम वर्क' पर विशेषतः ध्यान केंद्रित किया।
सूचना एवं प्रसारण विभाग के प्रबंधक फैज़ान ख़लील नदवी ने 'दैनिक विस्तार' के संवाददाता से हुई 'विशेष बात-चीत' में बताया कि दिनांक 15 अप्रैल, इतवार को होने वाले जमीयत अहल-ए-हदीस के इस ज़िला स्तरीय सम्मेलन को सम्बोधित करने के लिए भारत के विभिन्न क्षेत्रों से कई उलमा इकराम आ रहे हैं जिनमें जमीयत अहल-ए-हदीस हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष असग़र अली इमाम मेहदी सलफ़ी व मौलाना जलालुद्दीन क़ासमी मुख्य हैं।
फैज़ान ख़लील नदवी ने मुस्लिम समाज से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर इसे सफल बनाने की अपील भी की है।